Chaturmas 2021 - Surat

इस वर्ष श्रमण संघ के साधुओं के कुल 82 चातुर्मास है एवं श्रमण संघीय साध्वियां के कुल 272 चातुमार्स है | इस प्रकार कुल मिलाकर श्रमण संघ के 354 चातुर्मास है।

इस वर्ष श्रमण संघीय साधुवृन्द 231 और साध्वीवृन्द 946 है | इस प्रकार श्रमण संघ के कुल 1177 साधु साध्वीवृन्द है। इस वर्ष 7 नई दीक्षाएं हुई है एवं 28 देवलोक गमन हुए है |